टेलीफोन एक्सचेंजों में वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाएगा बीएसएनएल

टीएन मिश्र, लखनऊ बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने देश भर के अपने हजारों टेलीफोन एक्सचेंजों की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए उनके परिसरों में वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का निर्णय किया है। इससे एक्सचेंजों में लोगों का आवागमन बढ़ने के साथ ही बीएसएनएल का राजस्व बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। पहले चरण में जिलों व राज्य मुख्यालयों के एक्सचेंजों में यह सुविधा दी जाएगी।

सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने सभी चीफ जनरल मैनेजर्स से कहा है कि वह अपने प्रमुख टेलीफोन एक्सचेंजों में वाई-फाई के हॉटस्पॉट बनाने की प्लानिंग करे। जिन एक्सचेंजों में पार्क की सुविधा है वहां सबसे पहले हॉटस्पॉट लगाए जाएं। इसके साथ ही एक्सचेंजों में टेलीफोन, मोबाइल, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच व वाईमैक्स सेवाओं के प्रचार के लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए जाएं, जिससे वहां आने वाले लोगों को बीएसएनएल की सभी सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। सीएमडी ने यह भी कहा है कि समय समय पर लागू की जाने वाली योजनाओं के बारे में भी एक्सचेंज के अंदर पोस्टर लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाए जाने से लोगों का एक्सचेंजों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बीएसएनएल लोगों को अपनी पॉलिसी के अनुसार फ्री वाई-फाई की सुविधा देगा। इससे उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जिनके पास ब्रॉडबैंड या वाईफाई की सुविधा अभी नहीं मिल पा रही है।
यूपी ईस्ट में हैं 2137 टेलीफोन एक्सचेंज
बीएसएनएल के पास यूपी ईस्ट में इस समय करीब छोटे बड़े कुल मिलाकर 2137 टेलीफोन एक्सचेंज हैं। इनमें से बड़े शहरों में कई-कई टेलीफोन एक्सचेंज हैं। जबकि छोटे शहरों में एक-एक टेलीफोन एक्सचेंज है। इनके अलावा तहसीलों व ब्लाकों में ज्यादातर छोटे एक्सचेंज हैं।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: