बीएसएनएल ने किया ग्राहकों के डाटा पैक को दोगुना

लखनऊ: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बेसिक फोन लाइन से जुड़े ब्राडबैंड ग्राहकों को वर्तमान में मिल रहे डाटा पैक की सुविधा को दो गुना करने का तोहफा दिया है। इसके तहत ब्राडबैंड कस्टमर को मिलने वाली डाटा डाउनलोड क्षमता (एफयूपी लिमिट) को वर्तमान क्षमता से दो गुना उपलब्ध कराया जाएगा।

पूर्वी परिमंडल के डीजीएम मार्केटिंग व सेल्स एके मिश्रा ने कहा कि मंगलवार से लागू नई व्यवस्था के बाद वर्तमान में प्रयोग आ रहे 675 कॉम्बो पैक पर मिलने वाली एक जीबी की डाटा डाउनलोड क्षमता को अब 725 प्लान पर तीन जीबी, 845 पर 6 जीबी, 899 पर 10 जीबी, 945 पर 8 जीबी, 1000 पर 14 जीबी डाउनलोड किया जा सकेगा।


साथ ही वर्तमान में चल रहे 999 कॉम्बो प्लान पर 4 एमबीपीएस में मिलने वाली 8 जीबी क्षमता को भी 1099 के नए प्लान में बढ़ाकर 16 जीबी तक कर दिया गया है।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: