बीएसएनएल और ठेकेदार की आनाकानी में पिस रहे दुकानदार

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी स्थित चमेली फूल मार्केट में पिछले तीन माह से दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर दुकानदार बीएसएनएल और नगर निगम के ठेकेदार की आनाकानी में पिस रहे है। दरअसल चमेली मार्केट में नौ जनवरी को पेयजल की पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा किया गया था। नगर निगम ने यहां पेयजल की सप्लाई के लिए ठेका दिया हुआ है।
परंतु गड्ढा कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों को यहां सड़क के बीच बने नाले के बारे में जानकारी नहीं थी। इस कारण गड्ढा करते वक्त नाले का सारा पानी गड्ढे में भर गया। इसके अलावा सड़क के बीच से बीएसएनएल की तारे भी डली हुई है,
गड्ढा करने की वजह से वह भी बाहर निकल आई। बीएसएनएल के कर्मचारियों का कहना है क िपहले ठेकेदार को अपना काम करना होगा तभी उनका काम हो पाएगा और कुछ ऐसा ही कहना ठेकेदार का भी है क िबीएसएनएल को पहले अपना काम
करना होगा तभी वह पानी की पाइप लाइन का काम कर सकेंगें। अब न ठेकेदार काम कर रहा है और न ही बीएसएनएल के कर्मचारी। ऐसे में यह काम पिछले तीन माह से रुका हुआ है। मरम्मत कार्य न होने की वजह से मार्केट के दुकानदार परेशान हो रहे है। इसके लिए दुकानदारों ने नगर निगम को शिकायत भी की परंतु कोई हल नहीं निकल पाया।
पेयजल में नाले का पानी जाने खतरा
पाइप लाइन का कार्य कर रहे कर्मचारियों ने पेयजल की पाइप लाइन खुली ही छोड़ी हुई है। इस वजह से नाले का पानी भी गड्ढे में फैला हुआ है। इससे पेयजल की लाइन में नाले का गंदा पानी जा सकता है। यहां पर नाले के पानी की निकासी के लिए पुल बनाया जाना है। पेयजल लाइन फिलहाल बंद ही रखी हुई है। परंतु पेयजल लाइन के चालू होने से गंदा पानी लोगों के घरों में जा
सकता है और इस वजह से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा भी है।
वाहन चालकों को हो रही परेशानियां
सड़क के बीचोबीच मलबे के ढेर लगे हुए है। दुकानों के बाहर भी मलबा फैला हुआ है। इस वजह से वहां से वाहन चालक गुजर नहीं पा रहे है। ऐसे में यहां से रोजाना गुजरने वाले वाहन चालकों को दुसरे रास्ते से अपने स्थान पर जाना पड़ रहा है। इस वजह से ग्राहक भी दुकान पर खरीददारी करने नहीं आ रहे है।
फोटो- 7
गंदगी के लगे ढेर
पूरे बाजार में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। नालियां ब्लॉक हाने पर निगम के कर्मचारी कचरा निकाल कर नालियों को तो साफ कर देते है, परंतु कचरा सड़क पर ही छोड़कर चलते बनते है। जिसके बाद कचरा वहीं पड़ा-पड़ा जम जाता है। इससे पूरी मार्केट में बदबू फैल जाती है और दुकान पर बैठना मुश्किल हो जाता है।
संजय कुमार, दुकानदार
फोटो- 8
बिक्री पर हो रहा असर
पिछले तीन माह से यह गड्ढा ऐसे ही पड़ा है और पूरी रोड मल्बे की वजह से बंद पड़ी हुई है। ऐसे में विभिन्न जगहों से आने वाले ग्राहक गड्ढे की वजह से खरीददारी करने के लिए नहीं आते। इससे तीन माह पहले के विपरीत अब दुकान की बिक्री में काफी प्रभाव पड़ा है।
तरुण कुमार, दुकानदार
फोटो- 9
शिकायत के बाद भी नहीं ली सुध
इस समस्या के लिए हम नगर निगम को शिकायत भी कर चुके है। परंतु इस ओर किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। नगर निगम की लापरवाही की वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुमित, दुकानदार
फोटो- 10
निगम कर रहा खिलवाड़
नाले का गंदा पानी दुकान के सामने गड्ढे में जमा होने के कारण मच्छर और अन्य कीटों की वजह से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम हमारी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
प्रवीन, दुकानदार
फोटो- 11
बीमारी फैलने का खतरा
ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मरम्मत कार्य बीच में ही रोक दिया गया है। पेयजल की लाइन में नाले का गंदा पानी जाने का खतरा बना हुआ है। इस वजह से यहां के एरिया में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
मुकेश गोयल, दुकानदार
फोटो- 12
राहगीर हो रहे परेशान
इस रोड से वाहन चालक तो दूर पैदल गुजर रहे राहगीरों के लिए भी गुजरना मुश्किल हो गया है। इस वजह से लोगों को दूसरे दूर के रास्ते से अपने स्थान पर पहुंचना पड़ रहा है।

पंकज, दुकानदार


Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: