बीएसएनएल को सरकारी लाभ वाली कंपनी बनाने पर हुई चर्चा

ऑल इंडिया बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की जोधपुर जिले की शाखा का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को एक निजी होटल में हुआ। सम्मेलन में जोधपुर जिले के बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने शिरकत की।
अधिवेशन को एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रहलाद राय, एमके मरोड़िया, आरसी व्यास, जिला सचिव एके तिवारी, ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी एमके. मीणा सहित विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर ओपन सेशन में वरिष्ठ महाप्रबंधक दूरसंचार आरके चौहान, अतिरिक्त महाप्रबंधक पंकज भंडारी, उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एसएल मेघवंशी आदि ने उद्बोधन दिया। वर्तमान परिस्थितियों में बीएसएनएल को सरकारी लाभ कमाने वाली (फोफीट मेकिंग) कंपनी कैसे बनाए इस पर ओपन सेशन में खुली चर्चा की गई। संचालन जिला सचिव ए. तिवारी ने किया और अध्यक्षता ओपी चौहान उपमहाप्रबंधक (वित्त) की।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: