बीएसएनएल सेवाओं में सुधार पर की चर्चा

देहरादून: दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में बीएसएनएल की सेवाओं को और विस्तार देने पर चर्चा की गई। शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय देहरादून में आयोजित हुई बैठक में सांसद व टीएसी के सह अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि संचार सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निगम को अपने नेटवर्क को सुदृढ़ करना चाहिए।
उन्होंने निगम की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए विभाग की सेवाओं के उत्थान के लिए विचार रखे। इस दौरान विभिन्न मोबाइल टावर बदलने, एनओएफएन प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही शहर में सीवर लाइन की खुदाई से ओएफसी की हो रही क्षति पर भी चर्चा हुई। तरुण विजय ने मामले को उच्चस्तर पर उठाने का आश्वासन दिया।

बैठक में बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके मित्तल, उप महाप्रबंधक राहुल रस्तोगी, संजय कुमार, गिरीश चंद बिंजोला, सहायक महाप्रबंधक पीके शर्मा, अनिल कुमार, गोविंद मोहन, मातवर सिंह रावत, मंडलीय अभियंता आरएस नेगी, एमसी सक्सेना, एके शर्मा आदि मौजूद थे।
Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: