ग्रेट ऑफर : बीएसएनएल का 4 रुपए में इंटरनेट और एसएमएस पैक

नयी दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत 4 रुपए की शुरुआती कीमत में ही कंपनी के यूजर्स अपने फोन में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक एसएमएस पैक भी लांच किया है। बीएसएनएल का ये ऑफर 13 फरवरी से 20 फरवरी तक की अवधि के दौरान ही मान्‍य होगा।


बीएसएनएल दे रहा युवा वर्ग पर ध्यान
इस बीच अगर यूजर्स एसटीवी 70 से ज्यादा का डेटा पैक रिचार्ज कराते हैं तो आपको 10 फीसदी ज्यादा डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा महज चार रूपए में एक दिन के लिए 20 एमबी डाटा ऑफर का लाभ भी यूजर्स को मिलेगा। कंपनी के निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) आर के मित्तल ने कहा कि युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी का नया ऑफर पेश किया गया है। इस मौके पर कंपनी ने कई आकर्षक एसएमएस ऑफर भी पेश किए हैं।


नए एसएमएस ऑफर पैक
बीएसएनएल उपभोक्ता 12 रूपए में 130 एसएमएस भेज सकेंगे। इसके अलावा दूसरा ऑफर 31 रूपए का है जिसके तहत यूजर्स 385 एसएमएस भेज सकेंगे। जबकि तीसरा एसएमएस पैक है 52 रूपए का जिसके तहत उपभोक्ता 860 एसएमएस तक भेज सकेंगे।


Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.