कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : डेरापुर तहसील स्थित स्वान केंद्र में
नेटवर्क की खामी दूर करने से बीएसएनएल ने हाथ खड़े कर दिए है। इससे संचार
सेवा बहाली को लेकर संशय बना हुआ है।
डेरापुर तहसील स्थित स्वान केंद्र में ऑन लाइन सेवाओं के लिए बीएसएनएल की नेटवर्किग व्यवस्था है।
पिछले दस दिनों केबिल में खामी का कारण बता संचार सेवाएं ध्वस्त होने की बात कही जा रही थी। स्वान केंद्र में नेटवर्क न होने से एसएसडीजी, ई-डिस्ट्रिक्ट, जनसुनवाई, कोर्ट तथा निर्वाचन संबंधी काम प्रभावित हो रहा है। स्वान केंद्र के इंजीनियर आदित्य ने तहसीलदार के माध्यम से एनआईसी को खामी से अवगत कराया था। इसपर माती स्थित मंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। बीएसएनएल की तकनीकी टीम को परीक्षण में भूमिगत केबिल व एक्सचेंज में उपकरण दुरुस्त मिले। स्वान केंद्र में सेवाएं बहाल नहीं हो सकी हैं। तहसील में आन लाइन काम प्रभावित होने से अधिकारी पशोपेश में हैं। बीएसएनएल की तकनीकी टीम ने खामी ठीक करने से हाथ खड़े कर दिये हैं। मंडल अभियंता आरके निगम ने बताया कि तकनीकी टीम को केबिल और एक्सचेंज सही मिले हैं। स्वान के नेटवर्क इंजीनियर से केंद्र में तकनीकी खामी की जांच कराने को कहा गया है।
Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.
डेरापुर तहसील स्थित स्वान केंद्र में ऑन लाइन सेवाओं के लिए बीएसएनएल की नेटवर्किग व्यवस्था है।
पिछले दस दिनों केबिल में खामी का कारण बता संचार सेवाएं ध्वस्त होने की बात कही जा रही थी। स्वान केंद्र में नेटवर्क न होने से एसएसडीजी, ई-डिस्ट्रिक्ट, जनसुनवाई, कोर्ट तथा निर्वाचन संबंधी काम प्रभावित हो रहा है। स्वान केंद्र के इंजीनियर आदित्य ने तहसीलदार के माध्यम से एनआईसी को खामी से अवगत कराया था। इसपर माती स्थित मंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। बीएसएनएल की तकनीकी टीम को परीक्षण में भूमिगत केबिल व एक्सचेंज में उपकरण दुरुस्त मिले। स्वान केंद्र में सेवाएं बहाल नहीं हो सकी हैं। तहसील में आन लाइन काम प्रभावित होने से अधिकारी पशोपेश में हैं। बीएसएनएल की तकनीकी टीम ने खामी ठीक करने से हाथ खड़े कर दिये हैं। मंडल अभियंता आरके निगम ने बताया कि तकनीकी टीम को केबिल और एक्सचेंज सही मिले हैं। स्वान के नेटवर्क इंजीनियर से केंद्र में तकनीकी खामी की जांच कराने को कहा गया है।
Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.
No comments:
Post a Comment