शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड प्लान का
इस्तेमाल करने वाले चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए डिशलैंप इंटरनेट सिस्टम लांच
किया है। इस सिस्टम के तहत बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की दोगुनी
रफ्तार मिल सकेगी, जिससे इंटरनेट से होने वाला कामकाज और अधिक सुगम हो
सकेगा। यह व्यवस्था नगर के लिए लागू कर दी गई है।
हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा। वहीं, इस सिस्टम में कुछ खामिया भी हैं, जिन्हें दूर न किए जाने के कारण पूर्व में लंबे समय से समस्याएं झेल रहे उपभोक्ताओं की समस्याएं आगे भी बनी रहने की संभावनाएं हैं।
नगर में बीएसएनएल के करीब 600 इंटरनेट उपभोक्ता मौजूद हैं। इनमें से 70 उपभोक्ता वाई मैक्स के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और करीब दो सौ उपभोक्ता 999 रुपए का अनलिमिटेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं। नगर के बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी बीएसएनएल ही अपनी सेवाएं मुहैया करा रहा है। कभी ओएफसी कट जाने से तो कभी स्पीड कम हो जाने के कारण आए दिन कार्यालयों में काम प्रभावित होता रहता है। इसकी शिकायत भी उपभोक्ता कई बार कर चुके हैं। एसडीओ लाल बिहारी ने बताया कंपनी ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को खत्म करने के लिए डिशलैंप की व्यवस्था की है। इसके तहत पांच सौ मीटर के दायरे में 999 वाले प्लान का इस्तेमाल करने वाले दस उपभोक्ताओं की आवश्यकता होगी, जिन्हें डिशलैंप से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस डिवाइस के साथ जुड़ते ही उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट की रफ्तार करीब दो एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी।
Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.
हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा। वहीं, इस सिस्टम में कुछ खामिया भी हैं, जिन्हें दूर न किए जाने के कारण पूर्व में लंबे समय से समस्याएं झेल रहे उपभोक्ताओं की समस्याएं आगे भी बनी रहने की संभावनाएं हैं।
नगर में बीएसएनएल के करीब 600 इंटरनेट उपभोक्ता मौजूद हैं। इनमें से 70 उपभोक्ता वाई मैक्स के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और करीब दो सौ उपभोक्ता 999 रुपए का अनलिमिटेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं। नगर के बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी बीएसएनएल ही अपनी सेवाएं मुहैया करा रहा है। कभी ओएफसी कट जाने से तो कभी स्पीड कम हो जाने के कारण आए दिन कार्यालयों में काम प्रभावित होता रहता है। इसकी शिकायत भी उपभोक्ता कई बार कर चुके हैं। एसडीओ लाल बिहारी ने बताया कंपनी ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को खत्म करने के लिए डिशलैंप की व्यवस्था की है। इसके तहत पांच सौ मीटर के दायरे में 999 वाले प्लान का इस्तेमाल करने वाले दस उपभोक्ताओं की आवश्यकता होगी, जिन्हें डिशलैंप से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस डिवाइस के साथ जुड़ते ही उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट की रफ्तार करीब दो एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी।
Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.
No comments:
Post a Comment