डेढ़ माह में बीएसएनएल से जुड़े 49 हजार नए मोबाइल उपभोक्ता

 हाजीपुर। कभी जिले में अपनी लचर व्यवस्था को लेकर बीएसएनएल को लोग भाई साहब नहीं लगेगा की उपाधि से नवाजते थे। आज उसी बीएसएनएल विभाग ने अपनी पुरानी छवि से निकलते हुए नये मोबाइल ग्राहक बनाने में रिकार्ड सफलता हासिल की है। पिछले डेढ़ माह के दौरान बीएसएनएल हाजीपुर ने 45 हजार 963 उपभोक्ताओं को अपनी मोबाइल सेवा से जोड़ा है।
इसमें से विभिन्न मोबाइल कंपनियों के लगभग 16 हजार 5 सौ उपभोक्ता एमएनपी के जरिये बीएसएनएल से जुड़े हैं। जनवरी 2016 में रिकार्ड 17 हजार 324 नये मोबाइल उपभोक्ता बनाने के लिए वैशाली जिला को बिहार में प्रथम स्थान हासिल हुआ था। इस उपलब्धि में बिदुपुर के फ्रेंचाइजी ने भी अपनी भरपूर भूमिका निभाई थी। बिदुपुर फ्रेंचाइजी ने 10 हजार 142 मोबाइल उपभोक्ता बनाकर फ्रेंचाइजी श्रेणी में पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि के लिए हाजीपुर दूर संचार विभाग के संयुक्त प्रबंधक आलोक कुमार और बिदुपुर फ्रेंचाइजी दिवाकर कुमार को बीते 15 फरवरी को पटना संचार सदन में आयोजित समारोह में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एसएल ¨सह ने पुरस्कृत किया था।
हाजीपुर दूरसंचार के संयुक्त महाप्रबंधक आलोक कुमार ने देते हुए बताया कि फरवरी माह के शुरूआती दो हफ्ते में बीएसएनएल ने 12 हजार 139 नये मोबाइल उपभोक्ताओं को बीएसएनएल से जोड़ा है। वहीं विभिन्न कंपनियों के 75 सौ मोबाइल उपभोक्ताओं को भी एमएनपी के जरिये बीएसएनएल से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि चालू माह में जनवरी की अपेक्षा दो गुणा ज्यादा नये मोबाइल उपभोक्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग की ओर बीएसएनएल आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस सेवा के बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: