ग्राहकों को मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

समस्तीपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड जिले के सभी इलाकों में थ्री जी का बीटीएस लगाएगा। इसको लेकर कार्य की तेज गति से शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपना को साकार करने के लिए बीएसएनएल ने तेज गति से कवायद शुरू कर दी है।
थ्री जी के बीटीएस लगने पर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार मोबाइल सेवा को पहले से और भी बेहतर करने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर सेवा को और भी सु²ढ़ और बेहतर करने के लिए जिले के सभी इलाकों में संचालित बीएसएनएल के टॉवर पर टू जी का बीटीएस हटाकर थ्री जी के बीटीएस लगाए जा रहे हैं। विदित हो कि जिले के सभी 90 टॉवर पर बीटीएस लगाने की योजना पर तेज गति से मंथन चल रहा है। जिसके के लिए संबंधित क्षेत्रों में मार्के¨टग का कार्य तेजी से जारी है। जानकारी के अनुसार प्रत्य क टॉवर पर थ्री जी बीटीएस लगाने के लिए लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 
Tags