Important Posts

बीएसएनएल का ‘लूट लो आॅफर’ पर 60 प्रतिशत की छूट

ग्वालियर। पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए बीएसएनएल (भारत संचार निगम) का ‘लूट लो आॅफर’ एक नवम्बर से उपलब्ध है।
इस आॅफर पर ग्राहकों को 60 प्रतिशत की छूट के साथ 500 प्रतिशत तक अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है। यह आॅफर केवल एक माह तक के लिए है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक एम.एस. धाकड़ ने बताया कि बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए असीमित बातों के साथ एक जीबी डाटा प्रतिदिन का वाइस व डाटा केन्द्रित प्रीपेड प्लान 429 पेश किया है, जो प्रीपेड मोबाइल सेवा के अंतर्गत ग्राहकों के लिए 90 दिन की अवधि का है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए हमारे पास प्रीपेड प्लान 485, प्रीपेड प्लान 187, प्लान बाउचर 298, प्लान वाउचर 666 आदि प्रस्तुत किए गए हैं।

UPTET news

Advertisement