बीएसएनएल दस दिन में लगाएगा 2जी और 3जी नेटवर्क के 95 टावर

इंदौर। टेलीकॉम सेक्टर की दो निजी कंपनियों की सेवाएं बंद होने से बढ़े ग्राहकों को बीएसएनएल ने बेहतर सुविधा देने की तैयारी की है।
कंपनी इस महीने के अंत तक जिलेभर में 2जी और 3जी नेटवर्क के 95 नए टावर लगाएगी। अधिकारियों ने सभी एक्सचेंज को दस दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक में कंपनी के प्रधान महाप्रबंधक एमआर रावत ने बताया कि पिछले एक साल में 195 टावर लगाए हैं। ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ स्थानों पर टावर लगाए जाना है। कुछ टावरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बेहतर कवरेज के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में ये टावर लगेंगे। कंपनी हर विधानसभा क्षेत्र में तीन समस्या निवारण शिविर लगाएगी। इसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। शिविर में नई सेवाएं भी दी जाएंगी। बीएसएनएल अब हर नए लैंडलाइन कनेक्शन पर एक प्रीपेड सिम मुफ्त देगा।
Tags