नई दिल्ली. सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देशभर में करीब 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करेगी। जिससे भारत में स्वदेशी 4G टेलिकॉम नेटवर्क रोलआउट किया जा सकेगा। टेलकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। प्रश्नकाल के दौरान वैष्णव ने कहा कि मैं यह बताते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत में BSNL का 4G नेटवर्क रोलआउट के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसे इंडियन इंजीनियर ने विकसित किया है।
तत्काल प्रभाव से लगेंगे 6000 टावर
टेलिकॉम मिनिस्टर ने बताया कि बीएसएनएल 6000 मोबाइल टॉवर देशभर में तत्काल
प्रभाव से लगाने की दिशा में काम कर रही है। जबकि इसे बाद कुल 1 लाख टावर
लगाए जाएंगे। कंपनी इन टावर को देशभर में 4G नेटवर्क के विस्तार के लिए
इंस्टॉल कर रही है।
- 160 रुपये की कीमत के अंदर Jio का ये प्लान है जानदार, इसके आगे Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
- BSNL का तगड़ा ऑफर Plan पर 1 साल की कीमत में मिल रहा 60 दिन का एक्स्ट्रा लाभ
- BSNL के बेस्ट रिचार्ज प्लान! 100 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट जैसे बेनेफिट
- बिहार के लोग फिर BSNL पर जता रहे भरोसा, जानिए क्यों Jio-Airtel से हुआ मोहभंग
- हैप्पी न्यू ईयर: BSNL का शानदार तोहफा, इस प्लान के साथ मिल रही दो महीने की अतिरिक्त वैधता
- BSNL Rs. 2,399 Prepaid Plan Offers 90 Days Extra Validity For Limited Period
4G के साथ 5G है लॉन्च के लिए तैयार
वैष्णव ने बीएसएनएल की 5G रिपोर्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 4G
के साथ ही बीएसएनएल 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जो अगले कुछ माह में
तैयार हो जाएगा। जब मंत्री से ट्रेन में 4G नेटवर्क की उपलब्धता को लेकर
सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रेन के अंदर इंटरनेट कनेक्शन की
सुविधा 5G नेटवर्क के बाद ही संभव है। उन्होंने बताया कि 100 किमी प्रति
घंटे की रफ्तार में ट्रेन के अंदर कम्यूनिकेशन 4G टेक्नोलॉजी में बाधित
रहेगा। मंत्री ने बताया कि 1 फरवरी 2022 तक देश में करीब 7,93,551 बेस
ट्रांसरिसीवर को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है।
ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगे मोबाइल टावर
सरकार ज्यादा से ज्यादा बीएसएनएल टावर को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रही है।
मंत्री ने बताया कि बीटीएस टीएसपी से संबंधित मोबाइल संचार प्रदान करता था।
उस ने कहा, उन्हें फाइबर या माइक्रोवेव सहित अन्य माध्यमों से जोड़ने का
निर्णय टीएसपी द्वारा लिया जाता है जो उस विशेष स्थान पर आवश्यक नेटवर्क
क्षमता सहित विभिन्न तकनीकी-वाणिज्यिक विचारों पर आधारित होता है।
- BSNL ने लॉन्च किया धुआंधार Offer! इस प्लान के साथ पाएं 270GB डेटा Free, साथ मिलेंगे इतने Benefits
- BSNL’s Homegrown 4G Would Lead to Indigenous 5G Too
- BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दे रहा है फ्री अमेज़न फायर टीवी स्टिक, देखें ऑफर की पूरी डिटेल
- 5 रुपये रोज के खर्च पर BSNL के इस प्लान के आगे फीके हैं Jio-Airtel-Vi के सभी धाकड़ Recharge, देखें डिटेल्स
- बीएसएनएल अधिकारी बताकर 60 हजार की ठगी
- BSNL validity extension recharge plans and offers 2021
No comments:
Post a Comment