हैप्पी न्यू ईयर: BSNL का शानदार तोहफा, इस प्लान के साथ मिल रही दो महीने की अतिरिक्त वैधता

 भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को नए साल के मौके पर शानदार तोहफा दिया है। BSNL के ग्राहकों को अब 2,399 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। इस बदलाव के बाद 2,399 रुपये वाले प्लान की कुल वैधता 425 दिनों की हो गई है। पहले इसकी वैधता 365 दिनों की थी।


BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान के फायदे
फायदों की बात करें तो BSNL के इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ Eros Now का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।रिपोर्ट के मुताबिक BSNL का यह प्रमोशन ऑफर सभी सर्किल के लिए है। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे। BSNL हरियाणा के ट्वीट के मुताबिक 60 दिनों की वैधता 31 दिसंबर तक रिचार्ज करने पर ही मिलने वाली थी। अब यदि 1 जनवरी को कोई यूजर रिचार्ज कराता है तो उसे अतिरिक्त वैधता मिलेगी या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। किसी अन्य सर्किल ने इस प्लान के बारे में ट्वीट करके जानकारी नहीं दी है।


2,399 रुपये के अलावा यदि आप किसी अन्य लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो BSNL के साथ 1,498 रुपये का भी एक प्लान है जिसके साथ 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS और रोज 2 जीबी डाटा मिलता है।

BSNL के पास 1,999 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 SMS और कुल 500 जीबी डाटा मिलता है। इससे पहले Jio ने भी अपने 2,545 रुपये वाले प्लान के साथ 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता दी है। जियो ने भी यह वैधता न्यू ईयर ऑफर के तहत ही दी है।