BSNL 4G अब पूरे देश में होगा रोल आउट, जानें कब से ट्रेन में भी मिलेगा फुल स्पीड इंटरनेट

 भारतीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कुछ खास जानकारियां दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल पूरे देश में 4G नेटवर्क को फैलाने के लिए 1.12 लाख टॉवर इंस्टॉल करने जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने ट्रेन में इंटरनेट यूज करने के बारे में भी बताया कि ट्रेन में बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड कराने की सुविधा 5G नेटवर्क के शुरू होने के बाद दी जा सकेगी।

Also Read - 

केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा कि, मुझे इस बात की जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि भारतीय इंजीनियर्स और वैज्ञानिकों के द्वारा डेवलप किए जा रहे BSNL 4G टेलीकॉम नेटवर्क को जल्द ही पूरे देश में रोल आउट किया जाएगा। Also Read - 

BSNL 4G नेटवर्क का होगा विस्तार

इसके अलावा टेलीकॉम मंत्री अश्विणी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में ट्रेन में इंटरनेट कनेक्शन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार में 4G टेक्नोलॉजी के जरिए इंटरनेट ठीक से नहीं चल पाता है। ऐसे में ट्रेन में बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड कराने के लिए हमें 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार करना पड़ेगा। Also Read - 

मंत्री जी ने आगे बताया कि BSNL 6000 टॉवर्स को तुरंत और उसके बाद फिर तुरंत और 6000 टॉवर्स को इंस्टॉल करने की तैयारी कर रहा है। इस तरह से बीएसएनएल जल्द ही पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा टॉवर इंस्टॉल करके पूरे देश में 4G नेटवर्क को रोल आउट कर देगा।

ट्रेन में भी मिलेगा फुल स्पीड इंटरनेट

5G के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री जी ने बताया कि 5जी नेटवर्क का काम भी काफी तेजी से चल रहा है और कुछ ही महीनों में इसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। ट्रेन में Internet कनेक्शन प्रोवाइड कराने के बारे में भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 4जी टेक्नोलॉजी ट्रेन में निरंतर इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड नहीं करा पाता है लेकिन यह समय टेक्नोलॉजी क्रांति का है और इसके लिए 5G तैयार हो रहा है।

No comments: