5 रुपये रोज के खर्च पर BSNL के इस प्लान के आगे फीके हैं Jio-Airtel-Vi के सभी धाकड़ Recharge, देखें डिटेल्स

 सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) के सबसे लोकप्रिय प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) में से एक इसका 2399 रुपये की कीमत में आने वाला सालाना प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज

(Recharge) प्लान (Plan) है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी तक यानि 31 दिसंबर तक, BSNL अपने इस सालाना प्लान (Plan) के साथ 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Validity) ऑफर कर रहा था, जिससे इस प्लान (Plan) की कुल वैलिडिटी (Validity) 425 दिनों तक हो रही थी। अब एक रिपोर्ट में ऐसा सामने आ रहा है कि अब कंपनी अपने इस सालाना प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ 15 जनवरी तक एक नया ही ऑफर दे रहा है। 

अब कथित तौर पर सामने आ रहा है कि बीएसएनएल (BSNL) अब अपने 2399 रुपये के प्लान (Plan) के साथ 90 दिनों की extended validity दे रहा है, जिसके बाद इस प्लान (Plan) में अब आपको 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है, यानि अब आपको इस प्लान (Plan) के साथ 15 जनवरी तक 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है। 

बीएसएनएल (BSNL) का 2399 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan)

इस प्लान (Plan) के साथ मिलने वाले लाभों की बात करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (call) के साथ 3GB डेली डेटा और डेली 100 SMS मिल रहे हैं। यह मुफ्त रिंगटोन और इरोज नाउ मनोरंजन सेवाओं तक भी पहुंच भी प्रदान करता है। सामने आ रहा है कि यह प्रोमोशनल ऑफर आपको इस प्लान (Plan) के साथ सभी सर्कलों में 15 जनवरी तक मिलने वाले हैं।