ललन सिंह ने कहा कि सरकार 4जी दूरसंचार नेटवर्क तैयार कर रही है। गांव के लोग इसे छोड़ कर प्राइवेट सिम का प्रयोग कर रहे हैं।बीएसएनएल अभी तक 4जी का इस्तेमाल नहीं कर पाया और हम शहर में 5जी पर चले गए हैं।
नई दिल्लीः संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में
कहा कि स्वदेशी 4जी आधारित दूरसंचार नेटवर्क पूरे भारत में लागू किया जायेगा और बीएसएनएल देशभर में करीब 1.12 लाख टॉवर स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस बीच जदयू अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में वाक्या सुना दी।
- BSNL, MTNL to Rollout 4G Services Based on Commercial Considerations, Says MoS Devusinh Chauhan
- इस महीने लगवाना है ब्रॉडबैंड: तो पहले देखें सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट
- BSNL ने उड़ाया गर्दा! फ्री मिल रहा है 180GB डाटा और तीन महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन
- पूरे भारत में 4जी लागू करने के लिये बीएसएनएल 1.12 लाख टॉवर स्थापित करेगी
ललन सिंह ने कहा कि सरकार 4जी दूरसंचार नेटवर्क तैयार कर रही है। पहले ये गति धीमी थी, अब गति तेज हो गई है। लेकिन इसका फायदा सरकारी कंपनी को नहीं प्राइवेट वाले ले रहे हैं। सिंह ने संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा कि आपको पता है BSNL को गांव के लोग क्या कहते हैं।
जदयू अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गांव के लोग BSNL को फुलफॉर्म 'भाई साहब नहीं लगेंगे' कहते हैं। इस सेवा लगातार गिर रही है। अब गांव के लोग इसे छोड़ कर प्राइवेट सिम का प्रयोग कर रहे हैं। आपका बीएसएनएल अभी तक 4जी का इस्तेमाल नहीं कर पाया और हम शहर में 5जी पर चले गए हैं।
लोकसभा में ट्रेनों में इंटरनेट सुविधा देने से संबंधित एक पूरक प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्शन तभी उपलब्ध कराया जा सकता है जब संचार के लिये 5जी नेटवर्क उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती ट्रेनों में 4जी प्रौद्योगिकी के साथ संचार व्यवस्था में बाधा आती है।
- Government defers BSNL, MTNL merger plan
- BSNL-MTNL merger deferred due to financial reasons: Govt tells Parliament
- BSNL 4G Update: Telecom Minister Makes Major Announcement
- BSNL plans to install 1.12 lakh towers across India ahead of 4G rollout
- Indigenous 4G Telecom Network Will Soon Be Rolled out Across India with BSNL Planning to ... - Latest Tweet by PTI News
संचार मंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों द्वारा तैयार 4जी दूरसंचार नेटवर्क लागू होने के लिये तैयार है। हमारे विकसित 4जी नेटवर्क की दुनियाभर में सराहना हो रही है।’’ वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल तत्काल 6 हजार टॉवर तथा इसके कुछ समय बाद और 6 हजार टॉवर का आर्डर देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि उसके बाद एक लाख टॉवर और स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 5जी प्रौद्योगिकी के विकास पर काम चल रहा है और आगे कुछ महीने में इसे तैयार किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment