Important Posts

बिहार के लोग फिर BSNL पर जता रहे भरोसा, जानिए क्यों Jio-Airtel से हुआ मोहभंग

 Patna:देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो कंपनी ने सेवाओं की शुल्क दरों में 21% तक की वृद्धि कर दी है. जिसके बाद मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिसके बाद बिहार में लोग अपने सिम को BSNL में पोर्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं. यूजर्स जियो की सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए डीलरों का चक्कर लगा रहे हैं.  लोगों का कहना है कि अगर BSNL का नेटवर्क ठीक हो जाए तो ये अच्छी कंपनी है. 

जानें JIO के नए प्लान 

जियो कंपनी ने सेवाओं की शुल्क दरों में 21% तक की वृद्धि कर दी है. जिसके बाद अब 75 वाले जियो प्लान के लिए यूजर्स को 91 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अनलिमिटेड प्लान में 129 वाले प्लान के लिए 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 वाले प्लांन के लिए 533 रुपये और 599 वाले प्लान के लिए 719 रुपये देने होंगे. 

वोडाफोन और एयरटेल ने भी बढ़ा दिए है रेट 

देश में सिर्फ जिओ ने ही बल्कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अभी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को आज से महंगा कर चुकी है. इसके अलावा जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान 21 फीसदी महंगा कर दिया गया है. जिस वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. इसके अलावा वोडाफोन-आईडिया भी अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. वोडाफोन-आईडिया ने अपने प्लान की कीमत में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद यूजर्स अपने सिम कार्ड को बीएसएनएल में पोर्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं. 

इस महीने इस महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के साथ, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना भी महंगा हुआ है. कई सरकारी बैंकों ने ब्याज में कटौती करके ग्राहकों को और ज्यादा झटके दिए हैं.

UPTET news

Advertisement