BSNL का तगड़ा ऑफर Plan पर 1 साल की कीमत में मिल रहा 60 दिन का एक्स्ट्रा लाभ

 आज साल 2021 का आखिरी दिन है कुछ दूरसंचार ऑपरेटर और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर नए साल के जशन को और बड़ा करने के लिए कुछ लिमिटेड समय के लिए अपने वार्षिक प्रीपेड प्लान के साथ विशेष ऑफर दे रहे हैं। इसी क्रम में Reliance Jio के साथ सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड  भी शामिल हैं।

Jio की तरह ही BSNL भी अपने एक साल वैधता वाले प्लान में एक्स्ट्रा वैधता ऑफर कर रहा है। हालांकि, मिलने वाले ऑफर का लाभ सिर्फ 31 दिसंबर यानी आज तक ही वैध है। अगर आप भी BSNL के यूजर हैं तो BSNL Rs 2399 प्लान में 60 दिन की एक्स्ट्रा वैधता के लिए आज ही रिचार्ज कराना होगा। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हैं।

BSNL का जबरदस्त प्लान
यहां हम बीएसएनएल के 2399 रुपये की कीमत वाले प्लान की बात कर रहे हैं जो एक लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान है. 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा लेकिन हर दिन 3GB डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम करके 80Kbps कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग, बीएसएनएल ट्यून्स का एक्सेस और एरॉस नॉव का 425 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

इस प्लान पर मिलने वाले प्रोमोशनल ऑफर के तहत आपको बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है यानी अब इस 2399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 425 दिन हो गई है। आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ आप केवल 31 दिसंबर यानी आज तक ही उठा सकते हैं।

BSNL का 397 रुपए वाला प्लान
अगर आप लंबी वैधता के साथ BSNL के किसी प्लान की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी के 397 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को भी देख सकते हैं, जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री रिंगटोन का लाभ शामिल हैं। साथ ही इस रिचार्ज में 300-दिन की वैधता अवधि के साथ-साथ 30 दिन की सुविधा मिलती है। वहीं, इस कीमत में इतनी वैधता के साथ किसी कंपनी का कोई प्लान में नहीं मिलेगी।