BSNL के सामने फीके पड़े Vodafone, Airtel, Jio के 1.5GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स, जानें फर्क

 Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने इस साल के आखिर में अपने सभी प्रीपेड पैक्स की कीमतों को बढ़ाया दिया है। नई कीमतों के लागू होने के बाद इन सभी ऑपरेटर्स के प्लान्स अब BSNL के 4G डेटा पैक्स से महंगे पड़ रहे हैं। हम यहां पर BSNL, Jio, Airtel, Vi के उन प्रीपेड प्लान्स को कंपेयर कर रहे हैं, जो डेली 1.5GB डेटा देते हैं।


BSNL vs Jio vs Airtel vs Vi: 1.5GB daily data prepaid plans

BSNL के 485 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 डेली SMS भी शामिल हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। 

इस वैलिडिटी पीरियड के जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के पैक काफी महंगे हैं। 84 दिन वैलिडिटी के साथ जियो का 1.5GB डेली डेटा देने वाला प्रीपेड पैक 666 रुपये का है। इस प्लान में ऑपरेटर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन भी देता है। Airtel और Vodafone Idea के पास भी 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड पैक्स हैं, जो 1.5GB डेली डेटा बेनिफिट देते हैं। इन पैक्स की कीमत 719 रुपये है। इन दोनों ऑपरेटर्स के रिचार्ज प्लान्स में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। 

BSNL के पास 120 दिन की वैलिडिटी वाला भी एक प्रीपेड पैक है, जो 1.5GB डेली डेटा देता है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं। इस प्लान की कीमत 666 रुपये है। बाकि तीनों ऑपरेटर्स के पास 120 दिन की वैलिडिटी वाले ऐसे पैक्स नहीं हैं, मगर इनके पास 180 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले पैक्स हैं, जिनकी कीमत और भी ज्यादा है।

No comments: