BSNL का शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान, सस्ते में मिलेगा 2GB डेटा और इतने सारे बेनेफिट्स

 BSNL Rs 499 plan: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited - BSNL) भी टेलीकॉम कंपनियों के प्राइस वॉर में प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया के कीमतें बढ़ाने के बाद अब BSNL सस्ते प्रीपेड प्लान के साथ कई बेनेफिट्स दे रहे हैं।

BSNL के 499 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। ग्राहकों को रोजाना 100 SMS फ्री मिलेंगे। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई के MTNL यूजर्स फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको BSNL Tunes की भी सुविधा मिलेगी।

एयरटेल का 359 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 359 रुपये के प्रीपेड प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS फ्री मिलेंगे। अगर यही प्लान एयरटेल के थैंक्स ऐप के जरिये लिया जाता है तो 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यही प्लान आपको 309 रुपये का पड़ेगा। ये प्लान एडिशनल 2GB डेटा के साथ आता है।

एयरटेल का 599 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 599 रुपये के प्रीपेड प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS फ्री मिलेंगे। अगर यही प्लान एयरटेल के थैंक्स ऐप के जरिये लिया जाता है तो 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। यही प्लान आपको 549 रुपये का पड़ेगा। यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile के साथ आता है।  इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है।

Vodafone Idea ने प्लान से हटाई ये सुविधा

वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने 601 और 701 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में से डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार के फायदे को खत्म कर दिया है। कंपनी के 601 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 75GB डेटा दिया जाता है, जिसके साथ 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

No comments: