BSNL के इस प्लान में 6 रुपये से कम खर्च में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा

 BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) अब प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देना शुरू किया है। कंपनी के कुछ अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में Airtel, Jio और Vi (Vodafone-idea) के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी के साथ-साथ कम खर्च करके कई बेनिफिट्स मिलेंगे। आज हम आपको BSNL के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 90 दिनों की वैलिडिटी का लाभ मिलता है। आइए, जानते हैं इस प्रीपेड प्लान के बारे में। 

BSNL 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड प्लान 499 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान में और भी कई तरह के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें हर दिन 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। साथ ही, दिल्ली और मुंबई के MTNL टेलिकॉम सर्किल में भी यूजर्स फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे। यही नहीं, इस प्रीपेड प्लान में यूजर को BSNL Tunes का भी लाभ मिलता है। 

Jio, Airtel और Vi के प्रीपेड प्लान

Reliance Jio के इस रेंज में 533 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आता है। इसमें यूजर को हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, इसमें हर दिन 100 फ्री SMS और Jio के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio का यह प्रीपेड प्लान केवल 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 

Airtel इस रेंज में 549 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर को हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर को हर दिन 100 फ्री SMS और कॉम्प्लिमेंटरी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। यह प्रीपेड प्लान भी केवल 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वही, Vodafone-idea भी इस तरह का प्रीपेड प्लान 539 रुपये में ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। Vi का यह प्रीपेड प्लान भी केवल 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

No comments: