बीएसएनएल : त्योहार पर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा फुल और फुल से ज्यादा टॉक वेल्यू

भागलपुर : त्योहार के इस मौसम में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल पर ऑफर घोषित किया है. इसके तहत टॉप अप पर फुल व एक्सट्रा टॉक वेल्यू दे रहा है. यानी, 80 में 80, 110 में 110, 220 में 220, 550 में 577.50 एवं 5000 के रिचार्ज पर 5750 रुपये का टॉक-वेल्यू दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑफर का लाभ उपभोक्ता दीपावली तक उठा सकते हैं.
इसके अलावा थ्री-जी डेटा यूजर को 239 रुपये में 14 दिन की वैधता के साथ एक जीबी थ्री-जी डाटा और 100 रुपये का टॉक वेल्यू उपलब्ध किया जा रहा है. बीएसएनएल ने उपभाेक्ताओं के लिए 451 रुपये में 60 दिन की वैधता के साथ दो जीबी थ्री-जी डाटा और 100 रुपये का टॉक वेल्यू स्कीम लेकर आया है. वहीं छोटे रिचार्ज पर डाटा यूज करने वालों को भी बीएसएनएल ने ध्यान दिया है. 

महज 109 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ 300 एमबी थ्री-जी डेटा उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा 68 रुपये में पांच दिन की वैधता के साथ एक जीबी थ्री-जी डाटा उपलब्ध करा रहा है. इधर, एयरटेल भी बीएसएनएल से पीछे नहीं है. वह भी अपने ग्राहकों को फुल व फुल से ज्यादा टॉक वेल्यू का ऑफर लेकर आया है. एयरटेल अपने ग्राहकों को 100 में 100, 120 में 120, 150 में 150, 200 में 200, 220 में 220, 230 में 230, 300 में 315, 500 में 525, 1000 में 1050, 2000 में 2200 एवं 2500 में 2750 रुपये का टॉक वेल्यू स्कीम उपलब्ध कराया है. 

अगर थ्री-जी डेटा रिचार्ज की बात करें, तो ये भी 102 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ 250 एमबी डाटा दे रहा है. 455 रुपये में 45 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा दे रहा है. वहीं 575 रुपये पर 2जीबी थ्री-डेटा 60 दिनों की वैधता का स्कीम उपलब्ध कराया है. ग्राहकों को ऑफर देने के मामले में एयरसेल भी बीएसएनएल और एयरटेल को टक्कर देने में लगा है. थ्री-जी डाटा रिचार्ज पैक पर 20 प्रतिशत एक्सट्रा डेटा दे रहा है.

193 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ 1.44 जीबी, 393 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ 3.6 जीबी, 693 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ 6.6 जीबी एवं 993 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ 12 जीबी थ्री-जी डेटा स्कीम लाया है. एयरसेल भी 50 के टॉप-अप के रिचार्ज पर 50 रुपये, 55 रुपये में 55 रुपये, 68 रुपये में 68 रुपये व पांच एयरसेल टू एयरसेट(एक दिन की वैधता), 70 में 75 रुपये का टॉक वेल्यू ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है. बीएसएनएल : कॉल ड्राॅप की तरह थ्री-जी इंटरनेट सर्विस कर रहा ड्रॉपइन दिनों बीएसएनएल का थ्री-जी इंटरनेट सर्विस गड़बड़ चल रहा है. यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी है. कॉल ड्राॅप की तरह थ्री-जी इंटरनेट सर्विस ड्रॉप करने से बीएसएनएल डाटा यूजर खासे परेशान हैं. लगातार शिकायत के बाद भी बीएसएनएल अपने सिस्टम में सुधार नहीं ला पा रहा है. 

आदमपुर में सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह फेल रही. न तो टू-जी और न ही थ्री-जी डाटा सर्विस काम कर रहा था. बीएसएनएल यूजर ने बताया कि इस तरह की परेशान अक्सर होती है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण समस्याएं बनी थी, जिसे दूर कर दिया गया है. कुछ जगहों पर यह समस्या है, जहां है वहां की भी समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है. पटना और भागलपुर के बीच मीडिया प्रॉब्लम के कारण यह समस्याएं आयी थी. रमेश प्रसाद, महाप्रबंधक, बीएसएनएल

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.
Tags