बीएसएनएल पर बढ़ा है उपभोक्ताओं का विश्वास: रमेश

जागरण संवाददाता,सोनीपत: बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बेहतरीन नेटवर्क सुविधा के साथ वाइफाइ की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए 15 वाइ फाइ टावर भी लगवाए जा रहे हैं। यह टावर अस्पताल, विश्वविद्यालय लघु सचिवालय, नेशनल हाइवे, रेलवे स्टेशन,सुभाष चौक के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए जाएंगे।


यह जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश कुमार गोयल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में दी।महाप्रबंधक ने कहा कि इसको मार्च 2016 में शुरू करने की योजना है। इस दौरान उन्होंने विभाग की अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनक¨मग रो¨मग फ्री और फ्री नाइट प्लान से उपभोक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि जीटी रोड के आवासीय परिसरों और औद्योगिक इकाइयों में आप्टिकल फाइबर हाई स्पीड ब्रांडबैंड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, औद्योगिक क्षेत्र कुंडली, राई, बड़ी और गन्नौर की औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठकें कर रहे हैं। तीन महीने के अंदर बीएसएनएल फाइबर नेट सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा देगा।
शिकायतों के समाधान के लिए ह्वाट्स एप नंबर
महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए जारी किए गए व्हाट्स एप नंबर की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं की सभी शिकायतें विभागीय अधिकारियों तक पहुंचने लगी है। इस मौके पर उपमहाप्रबंधक अमरनाथ, सहायक महाप्रबंधक एचआर ¨सह, जो¨गदर ¨सह, राजेश चावला, महावीर प्रसाद और उपमंडल अभियंता मार्के¨टग विजय दहिया मौजूद रहे।
इन जगहों पर मिलेगी वाइफाइ की सुविधा

सुभाष चौक, गीता भवन चौक, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सेक्टर 14 मार्केट, गांधी चौक, लघु सचिवालय, विश्वविद्यालय मुरथल, सुखदेव ढाबा, टीडीआइ मॉल कुंडली, अंसल प्लाजा कुंडली, बीपीएस खानपुर,रेलवे स्टेशन गोहाना, कृषि व सब्जी मंडी बाजार गन्नौर, चौखी ढांणी गन्नौर शामिल हैं।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: