यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि BSNL अपने एक सस्ते प्लान को हटाने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL का 329 रुपये वाला एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान बंद हो रहा है। 30 जुलाई 2023 को BSNL अपने 329 रुपये वाले प्लान को हटा देगा, हालांकि यह प्लान क्यों हटाया जा रहा है, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। BSNL का यह बंद तो होने जा रहा है लेकिन सभी सर्किल से नहीं। BSNL का यह प्लान फिलहाल बिहार-झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश जैसे कुछ सर्किल में बंद होने वाला है। आइए इस प्लान के फायदे जानते हैं।
BSNL Times – Get the latest BSNL mobile, broadband, and 4G/5G plans. Check tariffs, VoWiFi updates, prepaid & postpaid offers, and telecom news.