BSNL बंद करने जा रहा अपना यह प्लान, मिलते हैं कई सारे फायदे

 यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि BSNL अपने एक सस्ते प्लान को हटाने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL का 329 रुपये वाला एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान बंद हो रहा है। 30 जुलाई 2023 को BSNL अपने 329 रुपये वाले प्लान को हटा देगा, हालांकि यह प्लान क्यों हटाया जा रहा है, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। BSNL का यह बंद तो होने जा रहा है लेकिन सभी सर्किल से नहीं। BSNL का यह प्लान फिलहाल बिहार-झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश जैसे कुछ सर्किल में बंद होने वाला है। आइए इस प्लान के फायदे जानते हैं।

BSNL के 329 रुपये वाले प्लान के फायदे

BSNL के इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा मिलता है। 1000GB डाटा के इस्तेमाल के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps हो जाएगी। इसके साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। BSNL का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

बता दें कि हाल ही में ट्राई की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि अप्रैल 2023 में सिर्फ जियो और एयरटेल को नए ग्राहक मिले हैं जबकि बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया को काफी नुकसान हुआ है। अब जियो का यूजर बेस 441.92 मिलियन, भारती एयरटेल का 244.37 मिलियन, वोडाफोन आइडिया का 123.58 मिलियन, बीएसएनएल का 25.26 मिलियन और एट्रिया कन्वर्जेंस का 2.14 मिलियन है। 

No comments: