BSNL 4G: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारत सरकार देशभर में उन गांवों में 4जी सुविधा देने जा रही है, जहां वर्तमान में किसी भी कंपनी की 4जी सुविधा नहीं है। दिसंबर तक देशभर के 24 हजार 680 गांवों तक सेवा पहुंचेगी। इसमें इंदौर संभाग के 1058 गांवों को आधुनिक इंटरनेट सेवा से जोड़ सकेंगे।
यह
जानकारी मंगलवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधन संजीव सिंघल ने सलाहकार समिति
के सदस्यों के सामने रखी। बैठक में सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे।
महाप्रबंधक सिंह के अनुसार कंपनी पूरी तरह स्वदेशी नेटवर्क स्थापित करने
में लगी है। उपकरण खरीदने और लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है।
सांसद लालवानी ने अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि कंपनी को अपनी
योजनाओं का प्रचार सोशल मीडिया पर करना चाहिए।
बैठक
के बाद बीएसएनएल के नए टोल फ्री नंबर 1800 4444 का लोकार्पण किया। इसके
माध्यम से उपभोक्ता मोबाइल और लैंडलाइन, ब्राडबैंड से जुड़ी शिकायत कर
सकेंगे। अधिकारियों ने जल्द ही चार आधार सेंटर शुरू करने पर जोर दिया है।
ये नेहरू पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, मेघदूत पार्क और तिलक पथ पर आधार काउंटर
होंगे। यह महीनेभर के भीतर शुरू होंगे।
No comments:
Post a Comment