BSNL: भागलपुर में बीएसएनएल की 3G सेवा अगले साल से बंद हो जायेगी. अब बीएसएनएल की योजना 4G सेवा बहाल करने की है. बताया जा रहा है कि इस साल 15 अगस्त से 4G सेवा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए भागलपुर और बांका जिले में 150 नये मोबाइल टावर लगाये जाने की योजना है. मालूम हो कि भागलपुर दूरसंचार जिले में अभी 270 मोबाइल टावर कार्यरत हैं.
अगले साल बंद हो जायेगी बीएसएनएल की 3G सेवा
बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार के मुताबिक, अगले साल 3G सेवा सरेंडर कर देंगे. 3G स्पेक्ट्रम रखने का कोई मतलब नहीं है. इसके पैसे भी लगते हैं. अब केवल 2G व 4G रहेगा. 2G वॉयस कॉल के लिए जरूरी है. इसके बाद 2G को भी बंद कर दिया जायेगा. केवल 4G ही रहेगा.
इच्छुक उपभोक्ता घर पर टावर लगवाना चाहते हैं तो करें आवेदन
महाप्रबंधक ने बताया कि दो मोबाइल टावर के बीच की अधिकतम दूरी 400 मीटर हो सकती है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने तीन मंजिल मकान पर मोबाइल लगवाना चाहते हैं, तो पूर्ण ब्योरा के साथ आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 40 आवेदन आ चुके हैं. जुलाई से 4G मोबाइल टावर का इंस्टॉलेशन कार्य शुरू हो जायेगा.
बीएसएनएल की कई सेवाओं में आया है बदलाव
उन्होंने बताया कि वीआरएस के बाद बदलाव हुआ है. बहुत सारी सेवाओं में तब्दीली आयी है. दो सालों में ऑपरेटिंग पॉजिटिव हुई है. खर्च में कटौती हुई है. कोविड 19 के दौरान प्रतिस्पर्धा के बाजार के बीच बीएसएनएल खड़ा रहा है. सेवा में सुधार निरंतर करते रहे हैं. चाइनीज वेंडर का टेंडर रद्द किया गया है.
उपभोक्ताओं को मिलेगी 4G की बेहतर सेवा
उन्होंने बताया कि स्वदेशी एक्यूपमेंट बनाना है. पुराना टेंडर रद्द कर नया टेंडर किया गया है. उन्होंने कहा कि 4G की बेहतर सेवा मिलेगी. ग्राहक भी बढ़ेंगे. शहर और गांव में फोर-जी का जाल बिछेगा.
बढ़ रही हैं बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या
महाप्रबंधक ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के टैरिफ रेट बढ़ने से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं, बीएसएनएल के टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर से हर माह 10 हजार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है. अभी 80 हजार से एक लाख उपभोक्ता हैं. इनमें केवल भागलपुर में 70 हजार उपभोक्ता हैं.
No comments:
Post a Comment