इस महीने लगवाना है ब्रॉडबैंड: तो पहले देखें सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट

 भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) अपने ग्राहकों को चुनने के लिए कई प्रकार के ब्रॉडबैंड प्लान प्रदान करते हैं। अगर आप भी ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौनसा प्लान आपके लिए ठीक रहेगा, तो आज हम आपको कुछ बेस्टसेलिंग प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन प्लान्स को आमतौर पर वेबसाइट्स पर बेस्टसेलिंग या पॉपुलर प्लान्स के रूप में लिस्ट किया जाता है। चलिए देर न करते हुए देखें Jio, Airtel और BSNL के बेस्टसेलिंग ब्रॉडबैंड प्लान और साथ में जानिए इनके बेनिफिट्स...

Jio का सबसे पॉपुलर ब्रॉडबैंड प्लान
जियो द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे पॉपुलर ब्रॉडबैंड प्लान OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। भारत में सबसे विश्वसनीय सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, JioFiber 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 999 रुपये की कीमत पर 150 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इस प्लान की FUP लिमिट 3300Gb या 3.3TB है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 150 Mbps की सिमेट्रिकल अपलोड और डाउनलोड स्पीड का एक्सेस मिलता है। इस प्लान को वेबसाइट पर बेस्टसेलिंग प्लान के रूप में लिस्ट किया गया है और यह 15 OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, इरोज नाउ और अन्य का सालाना एक्सेस शामिल है।

Airtel का सबसे पॉपुलर ब्रॉडबैंड प्लान

एयरटेल अपने एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन के माध्यम से कई प्लान्स प्रदान करता है लेकिन कंपनी बेस्टसेलर 'एंटरटेनमेंट' पैक है जो 999 रुपये की कीमत पर 200 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इस प्लान की FUP लिमिट 3300Gb या 3.3TB है। एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ 'एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स' भी प्रदान करता है, जिसमें इस मामले में विंक म्यूजिक के साथ अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

BSNL का बेस्टसेलिंग ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल भारत फाइबर कनेक्शन के माध्यम से अपने ग्राहकों को ढेर सारे प्लान्स पेश प्रदान करता है। लेकिन कंपनी का सबसे पॉपुलर 100 Mbps वाला प्लान है। कंपनी का सुपरस्टार प्रीमियम -1 (SuperStar Premium-1) ब्रॉडबैंड प्लान 749 रुपये की कीमत पर 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इस प्लान की FUP लिमिट 1000GB है। यह प्लान कुछ OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें सोनी लिव प्रीमियम, ज़ी5 प्रीमियम और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने पहले महीने के किराए पर 500 रुपये तक 90% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।  

No comments: