बीबीएनएल की जगह अब ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा विस्तार करेगा बीएसएनएल

 संवाद सहयोगी, किशनगंज : सरकारी संचार प्रदाता कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) को सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। देश के ग्राम पंचायतों तक फाइबर आप्टिकल के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई बीबीएनएल (भारत ब्राडबैंड नेटवर्क) की कमान बीएसएनएल को सौंप दिया गया है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में ई-गर्वनेंस के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार व अन्य सुविधाओं के लिए बीबीएनएल की स्थापना की गई थी।

बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इससे संबंधित आदेश बीएसएनएल को दे दिया है। बीबीएनएल के परिसंपत्तियों के रख-रखाव, बिछाए गए फाइबर आप्टिकल की देख-रेख व आय-व्यय से लेकर संबंधित कार्य अब बीएसएनएल करेगी। जिले में फाइबर आप्टिकल बिछाने का काम दो चरणों में पूरा हो चुका है। कार्यबल की कमी के कारण बीबीएनएल उचित तरीके से देखभाल नहीं कर पा रही थी। जिला में कई पंचायतों में सेवा शुरू नहीं हो पाया था और कई पंचायतों में बिछाए गए फाइबर आप्टिकल भूमिगत तारों को क्षति पहुंची, जिसे सुधारने के काम में समस्या आ रही थी। हालांकि बीएसएनएल के पास अपने दक्ष इंजीनियर हैं, जो अब इसकी देखरेख करेंगे। जिले के पंचायतों को मिलेगी बेहतर इंटरनेट सुविधा::: किशनगंज जिले में 125 पंचायत हैं। अन्य कंपनियों की मदद से लगभग सभी पंचायतों में फाइबर आप्टिकल बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इनमें से कुछ पंचायतों में भूमिगत तार खराब होने से सेवाएं बाधित हैं। इसका मुख्य वजह बीबीएनएल के पास कार्यबल की कमी है, इसके कारण अबतक ठीक नहीं किया जा सका है। बीएसएनएल जल्द हीं ऐसे जगहों को चिह्नित कर सभी पंचायतों में सुविधा को सुचारु रूप से चालू करेगा। वर्तमान में बीएसएनएल को इस जिम्मेवारी से जिले में अतिरिक्त एक हजार अन्य ग्राहक प्राप्त होंगें। इसके अलावा सीएससी सेंटरों के कार्य में तेजी आएगी, जो खराब इंटरनेट के कारण सेवा का लाभ सही तरीके से नहीं दे पा रहे थे।