Sarkari Naukri : बीएसएनएल में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

 नई दिल्ली. Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवा अभ्यर्थियों के पास भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. बीएसएनएल ने महाराष्ट्र टेलिकॉम सर्कल में अप्रेंटिसशिप के पदों पर ट्रेनिंग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हुई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 29 दिसंबर 2021 है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां अप्रेंटिस इलेक्ट्रॉनिक्स / ई एवं टीसी / कंप्यूटर / आईटी ट्रेड के तहत की जाएगी. बीएसएसनएल अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर करना होगा.

बीएसएनएल अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स / ई एवं टीसी / कंप्यूटर / आईटी इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. यह भर्तियां कुल 55 पदों पर की जाएगी. इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है. बता दें कि यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत एक साल के लिए हो रही है.

सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
बीएसएएनएल में अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया डिप्लोमा में मिले अंकों के आधार पर होगी. इन नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 8000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा.

No comments: