BSNL ग्राहकों के लिए बुरी खबर! 31 दिसंबर से बंद हो सकता है ये सालभर से ज्यादा चलने वाला प्रीपेड प्लान

 सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने एक लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान के साथ 425 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। बता दें कि कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी फिलहाल यूजर्स को 365 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी नहीं दे रही है। हम बात कर रहे हैं 2399 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान की जो पहले 365 दिनों की वैधता देता था लेकिन कंपनी ने इसकी वैलिडिटी 60 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। अब इंडिया टुडे की खबर है कि 31 दिसंबर से कंपनी अपना ये प्रमोशनल प्लान बंद कर सकती है। 

BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान के फायदे 

2399 रुपये के प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 425 दिनों के लिए हर दिन के 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है यानी कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 1,275GB इंटरनेट मिलता है। ओटीटी फ़ायदों की बात करें तो आप इस पलन में Eros Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन पाते हैं और साथ ही, पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के साथ आपको अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
BSNL के अन्य ईयरली प्लान्स 
बीएसएनएल के लॉन्ग-टर्म की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स की बात करें तो इस लिस्ट में 1499 रुपये प्लान भी शामिल है जो 24GB डेटा, मुफ्त वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन देता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। वहीं बीएसएनएल के पास 1999 रुपये का प्लान है जो 100GB अतिरिक्त डेटा के साथ 500GB नियमित डेटा प्रदान करता है जिसके बाद गति 80 Kbps तक कम हो जाती है।
यह बिना किसी FUP लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉल सपोर्ट देता है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है। यह प्लान 365 दिनों के लिए Eros Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन देता है। बीएसएनएल के पास 1498 रुपये का प्रीपेड वार्षिक डेटा वाउचर है। डेटा वाउचर प्रति दिन 2GB डेटा के साथ आता है। यह प्लान केरल सर्कल में लागू है और प्रतिदिन 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रदान करता है।