अब हर जगह मिलेगी BSNL की फास्ट इंटरनेट सर्विस, कंपनी ने शुरू की ये खास सुविधा

 BSNL: ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी नई नेशनल वाई-फाई रोमिंग सेवा (national Wi-Fi roaming service) शुरू की है. जिसके तहत बीएसएनएल एफटीटीएच के ग्राहक अब पूरे भारत में कहीं भी अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग कर सकेंगे. यह सेवा विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए लाभकारी है जो घर से बाहर रहते हुए भी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं.

नई सेवा का कार्यान्वयन और फायदे

इस नवीन सेवा के तहत बीएसएनएल ग्राहकों को बस बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर अपने एफटीटीएच कनेक्शन (FTTH connection registration) के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे उन्हें भारत में कहीं भी और किसी भी समय बीएसएनएल के पैन-इंडिया नेटवर्क पर वाई-फाई रोमिंग का अवसर मिलेगा. इस उपक्रम से बीएसएनएल अपनी सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.

बीएसएनएल की बाजार में नई स्थिति और चुनौतियाँ

बीएसएनएल यह सेवा शुरू करने के साथ ही भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपनी छवि और उपस्थिति को मजबूती प्रदान करना चाहता है. जहां अन्य प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे कि जियो और एयरटेल अपनी मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को प्रमोट कर रहे हैं. वहीं बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच ग्राहकों को अधिक लचीलापन और सुविधा प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया है. इस सेवा के माध्यम से ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां बीएसएनएल का वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध है. हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे.

बीएसएनएल के भविष्य की योजनाएं और 4G शुरूआत

बीएसएनएल अब 4G सेवाओं को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है और उम्मीद है कि 2025 के मध्य तक यह काम पूरा हो जाएगा. इस बीच बीएसएनएल की नेशनल वाई-फाई रोमिंग सेवा सुरक्षित और सरल है और यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा है जो इसे भारतीय टेलीकॉम बाजार में एक अनूठी पहचान प्रदान करती है.

No comments: