BSNL की नई इंट्रानेट TV सर्विस ने Jio-Airtel के लिए खड़ी की मुसीबत, 500+ TV चैनल्स के साथ मिलेंगे इतने सारे बेनेफिट्स

 टेक न्यूज़ डेस्क - सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पहली फाइबर आधारित इंट्रानेट सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह टीवी सेवा देश के चुनिंदा इलाकों में शुरू की गई है। पिछले महीने बीएसएनएल ने अपने नए लोगो और छह नए फीचर्स के साथ आईएफटीवी नाम से यह सेवा शुरू की थी। इस सेवा के लिए कंपनी के फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने वाई-फाई रोमिंग भी शुरू की थी। इससे बीएसएनएल के ग्राहक देशभर में कंपनी के हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे ग्राहकों के लिए डेटा की लागत कम होगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नई आईएफटीवी सेवा से मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में उसके ग्राहक 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल हाई स्ट्रीमिंग क्वालिटी में देख सकेंगे। इसके अलावा वह पे टीवी कंटेंट और दूसरी लाइव टीवी सेवाएं भी देगी।

बीएसएनएल की आईएफटीवी सेवा में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि टीवी स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा ग्राहकों के डेटा पैक से अलग होगा और इसे एफटीटीएच पैक से नहीं काटा जाएगा। बीएसएनएल इस सेवा के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करेगा। लाइव टीवी सेवा कंपनी के एफटीटीएच ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के उपलब्ध होगी। बीएसएनएल ने कहा कि वह अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और जी5 जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग ऐप का भी सपोर्ट देगी।

इसके अलावा गेम्स भी ऑफर किए जाएंगे। हालांकि आईएफटीवी सेवा शुरुआत में सिर्फ एंड्रॉयड टीवी के साथ ही कम्पैटिबल है। इस सेवा के लिए ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल लाइव टीवी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस सेवा को सब्सक्राइब करने के लिए प्ले स्टोर से बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड करने के बाद इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह से एंटरटेनमेंट से जुड़े कंटेंट के इस्तेमाल में भी इनकी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है।

No comments: