हरदोईः बीएसएनएल कार्यालय के आधार सेंटर में छापा, मचा हड़कंप

 हरदोई। निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा लिए जाने की शिकायत मिलने पर बीएसएनएल दफ्तर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को देखकर हड़कंप मच गया।

सिटी मजिस्ट्रेट डा. सदानंद गुप्ता ने टेलीफोन एक्सचेंज मेें मौजूद लोगों से बातचीत की और पता किया कि किन सेवाओं का किस से कितना शुल्क लिया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि आधार कार्ड के लिए यहां सेवा प्रदाता वेंडर के कर्मचारी नया सिम कार्ड लेने का दबाव बनाते हैं। इसके साथ ही शुल्क की रसीद नहीं दी जाती है।
पूरे मामले की जानकारी करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया।

जहां से सभी को चौकी जेल परिसर भेज दिया गया। मामले को लेकर टीडीएम आलोक कुमार ने कहा कि उन्होंने डीई को मौके पर भेजा है।

No comments: