BSNL केबल चोरी का खेल, बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तरह नकली अधिकारी बन पुलिस को देते थे चकमा, 4 गिरफ्तार

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' में अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर जिस तरह नकली सीबीआइ अधिकारी बनकर रेड कर लाखों रुपये लूट लेते थे ठीक उसी तरह चंडीगढ़ में बीएसएनएल केबल चोरी का खेल चल रहा था।

पुलिस की आंखों के सामने ही शातिर बदमाश केबल तार चोरी करते थे। इतना ही नहीं इन शातिरों के पास नकली आइडी कार्ड भी थे, जिसे दिखाकर यह पुलिस को भी चकमा देकर केबल तार जेसीबी से जमीन खोदकर लेकर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने ऐसे ही चार बदमाशों को पकड़ा है जो शहर में नकली अधिकारी बनकर जेसीबी की मदद से जमीन खोदकर बीएसएनएल के केबल चोरी करते थे। केबल तार चोरी करने वाले गैंग के सरगना स्क्रैप डीलर सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहाली के जुझारनगर निवासी 42 वर्षीय रविंदर उर्फ रवि, 42 वर्षीय स्क्रैप डीलर अशोक कुमार, 28 वर्षीय विजय कुमार और 28 वर्षीय संजीव कुमार के तौर पर हुई। रविंदर गैंग का मुख्य सरगना है। केबल चोरी करने के बाद आरोपित स्क्रैप डीलर अशोक के जरिये आगे बेची जाती थी। वारदात के बाद केबल ले जाने के लिए इस्तेमाल आटो को भी पुलिस ने बरामद किया है।

गैंग के सदस्यों ने शहर के अलग-अलग जगहों से केबल चोरी तार किए हैं। केबल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ साउथ के सुपरविजन में सेक्टर-34 थाना प्रभारी सहित एएसआइ अजय कुमार की टीम बनाई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के पास नकली आइडी कार्ड्स भी मिले हैं, जिन्हें दिखाकर खुद को बीएसएनल अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम देते थे।

इस तरह करते वारदात

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपित केबल के डकेट के ढक्कन को पहले ढ़ीला कर देते थे। देर रात मौका पाकर मजबूती से फिस्क ढक्कन के डकेट को काटकर उपकरण और केबल चोरी कर निकल जाते थे। वारदात के बाद आटो में सामान रख फरार होते थे। आरोपित रवि के खिलाफ पहले भी मोहाली, पटियाला के संभू में आर्म्स एक्ट सहित चंडीगढ़ में तीन केस दर्ज हैं। तीन मामलों में दोषी भी करार हो चुका है। वहीं, संजीव कुमार पर पंचकूला में हत्या, साजिश की धारा के तहत केस दर्ज है।

पहले भी हुई थी जमीन खोदकर चोरी

वर्ष 2021 में चंडीगढ़ सेक्टर-4 स्थित बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज के पास दो जगह से 16 क्विंटल वायर चोरी करने से पहले आरोपित गैंग ने मनीमाजरा और आइटी पार्क एरिया में भी वारदात को अंजाम दिया था। सेक्टर-4 में आरोपित जेसीबी से जमीन खोदकर ट्रैक्टर पर केबल रख लेकर फरार हुए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने यह वारदात भी कबूल की थी। इससे पहले पुलिस ने मामले में एक कबाड़ी सहित पांच आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 

Source : https://www.jagran.com/punjab/chandigarh-four-accused-arrested-for-stealing-bsnl-cable-in-chandigarh-commit-crime-like-bollywood-film-special26-22626547.html

No comments: