बीएसएनएल में 154 नौकरियां, है आपके काम की?

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ओबीसी, एससी, एसटी कैटिगरी के लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट के तहत टेलिकॉम टेक्निकल असिस्टेंट (टीटीए) के 147 पदों पर वेकंसी निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन ऐप्लिकेशन्स मांगी गई हैं।


ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की शुरुआत : 1 दिसंबर


ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की लास्ट डेट : 10 दिसंबर

रिटन टेस्ट की डेट : 20 दिसंबर

वेबसाइट : www.externalexam.bsnl.co.in, www.bsnl.co.in

पोस्ट : टेलिकॉम टेक्निकल असिस्टेंट (टीटीए)

संख्या : 147 पद (ओबीसी 45, एससी 25, एसटी 77)

पोस्टिंग की जगहें : गुजरात 21, महाराष्ट्र 31, वेस्ट बंगाल 12, नॉर्थ ईस्ट-II 5, आंध्र प्रदेश- 1, हिमाचल प्रदेश- 5, जम्मू और काश्मीर- 25, ओडिशा , उत्तर प्रदेश वेस्ट-1, उत्तर प्रदेश ईस्ट- 3, असम- 1, राजस्थान- 10, मध्य प्रदेश- 7, कर्नाटक- 11, बिहार- 2, अंडमान ऐंड निकोबार- 1, केरल- 1, चेंगलपेट अंडर चेन्नै टीडी- 4

एज लिमिट : 10 दिसंबर 2015 को 18 से 30 साल (अधिकतम आयु में ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी व बीएसएनएल एंप्लॉयीज को को 5 साल, पीडब्ल्यूडी-ओबीसी को 8 साल और पीडब्ल्यूडी-एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 10 साल का रिलैक्सेशन)

क्वॉलिफिकेशन : टेलिकम्युनिकेशंस/इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिकल/रेडियो/कंप्यूटर/इंस्ट्रूमेंटेशन/इंफर्मेशन टेक्नॉलजी या बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स)

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटन टेस्ट, इंटरव्यू

ऐप्लिकेशन फीस : ओबीसी के लिए 1000 रुपये, एससी/एसटी के लिए 500 रुपये जो वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड (इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड) से जमा होगी।

ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट पर जाकर स्टेप्स फॉलो करें और ऑनलाइन फीस सबमिट कर फॉर्म सबमिट करें।

मैनेजमेंट ट्रेनी (टेलिकॉम ऑपरेटर्स) : 5 पद

एलिजिबिलटी : 60% मार्क्स के साथ टेलिकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर/आईटी/ इलेक्ट्रिकल में इंजिनियरिंग डिग्री या एमबीए या एमटेक।

एज लिमिट: 30 साल

मैनेजमेंट ट्रेनी (टेलिकॉम फाइनैंस) : 2 पद

एलिजिबिलटी : सीए/ आईसीडब्लूए

एज लिमिट : 30 साल तक

अप्लाई करने की लास्ट डेट : 25 नवंबर

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू

ऐप्लिकेशन फीस: 750 रुपये जो डिमांड ड्राफ्ट के जरिए सबमिट होगी। यह अकाउंट्स ऑफिसर (कैश), बीएसएनएल पेएबल ऐट नई दिल्ली रहेगा।

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट पर जाकर स्टेप्स फॉलो करें।

Dear readers, please share your views and opinions about these new attractive offers by BSNL via comments with us.

No comments: