--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | SEO : The BSNL Times

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

160 रुपये की कीमत के अंदर Jio का ये प्लान है जानदार, इसके आगे Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

 Jio के अनलिमिटेड (Unlimited) रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) के लिए टैरिफ (tariff) बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ दिनों बाद, टेल्को ने JioPhone प्लान्स (Plans) को भी चेंज किया है। Jio ने तीन मौजूदा JioPhone प्लान्स (Plans)

में बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि 200 रुपये से कम कीमत वाला एक नया प्लान (Plan) (Plan) भी अपनी इस श्रेणी में शामिल किया है। JioPhone अब यूजर्स को अलग से डेटा (data) वाउचर नहीं देगा। इसके अलावा आपको बता देते है कि JioPhone प्लान (Plan) (Plan) केवल JioPhone में ही काम करते हैं, किसी भी अन्य रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) (Plan) की तरह इन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। 

Jio ने एक नया ऑल-इन-वन (All in one) प्लान (Plan) (Plan) भी पेश किया है जिसकी कीमत 152 रुपये है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 0.5GB डेली (Daily) डेटा (data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान (Plan) (Plan) में आपको 300 SMS भी फ्री दिए गए हैं, हालांकि इस प्लान (Plan) (Plan) में आपको Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। 

JioPhone के तीन प्लांस (Plans) जो नई कीमत में मिलेंगे

तीन JioPhone ऑल-इन-वन (All in one) प्लान्स (Plans) को रिवाइज किया गया है। JioPhone ऑल-इन-वन (All in one) प्लान (Plan) (Plan) जिसकी कीमत पहले 155 रुपये थी अब 186 रुपये में आपको मिलने वाला है।  यह प्लान (Plan) (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1GB डेली (Daily) डेटा (data) मिलता है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) (Plan) में डेली (Daily) 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();