Latest Updates of BSNL Plans and Tariffs of 2G/3G Mobile, Internet ,Broadband, WiMAX, Tablet, Landline Services, Prepaid , Postpaid ,Current Offers and Others ....
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
BSNL ने सिर्फ इंटरनेट डेटा के लिए लॉन्च किया एक कमाल का प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL कंपनी अपने
यूजर्स के लिए एक और प्लान लेकर आई है। कंपनी ने अपने इस नए प्लान को 180
दिनों की वैधता के साथ पेश किया है, जो 200 जीबी डेटा पेश करता है। हालांकि
यह प्लान कुछ सर्कल में ही लॉन्च किया गया है।
BSNL का नया प्लान
बीएसएनएल
के नए प्लान की बात करें तो यह प्लान डेटा की सुविधा तो देता है, लेकिन
इसमें वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं है। खबर है कि कंपनी का यह 698
रुपये वाला प्रीपेड प्लान सीमित समय के लिए लाया गया है। इसे अगले महीने
के मध्य में हटा लिया जाएगा। यह भी पढ़ें:- BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्स
यह
प्लान सिर्फ डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद
है। प्लान को कंपनी की साइट पर लाइव कराया गया है। कंपनी ने अपने इस प्लान
को अभी आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सर्कल में ही लाइव किया है। नए प्लान के बारे
में जानकारी सबसे पहले टेलीकॉम टॉक द्वारा दी गई। रिपोर्ट में दावा किया
गया है कि 698 रुपये वाला BSNL Prepaid Plan सीमित समय के लिए लाइव है। खबर
है कि यह 15 नवंबर को रद्द हो जाएगा।
BSNL और MTNL का विलय
BSNL
ने हाल ही में चुनिंदा रिचार्ज पर मुंबई और दिल्ली सर्कल में भी मुफ्त
वॉयस कॉलिंग सेवा प्रदान करने का ऐलान किया था। बता दें, पहले बीएसएनएल
दिल्ली और मुंबई में मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं देती थी, जिसकी खास
वजह यह है कि यहां पर सरकारी कंपनी एमटीएनएल काम करती है।
BSNL और MTNL के विलय के बाद
स्मार्टफोन्स
की दुनिया में आने वाली तमाम अपडेट्स और नए स्मार्टफोन्स के बारे में
जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। इसके अलावा आप भी तमाम
टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली सभी हलचल को भी आप हमारे वेबसाइट के
जरिए जान सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी तमाम
ख़बरों को अपने मोबाइल में पा सकते हैं। आप हमारे हेलो अकाउंट के जरिए भी
जुड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment