--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | SEO : The BSNL Times

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

जिओ के होश उड़ाने के लिए बीएसएनएल लेकर धमाकेदार प्लान, मिलेगा 200 जीबी डेटा

अपने प्लान्स की रेंज को बढ़ाते हुए बीएसएनएल (BSNL) ने अब 698 रुपये का डेटा STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) (BSNL Special tariff voucher) लॉन्च किया है। 15 नवंबर तक वैलिड इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल्स में ही उपलब्ध कराया गया है।
बीएसएनएल का यह प्लान खासतौर से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 200जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की खास बात है कि यह बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आता है।






कंपनी के पास ऑफर करने के लिए कई सारे डेटा एसटीवी मौजूद हैं। इनकी शुरुआत 7 रुपये से होती है। इसके अलावा बीएसएनएल सब्सक्राइबर 16 रुपये, 56 रुपये, 109 रुपये, 198 रुपये और 1,498 रुपये के एसटीवी से रिचार्ज करा सकते हैं। 7 रुपये और 16 रुपये वाले एसटीवी में 1जीबी और 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 56 रुपये में 14 दिन के लिए रोज 1.5जीबी, 109 रुपये में 1536MB डेटा के साथ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। 198 रुपये वाले एसटीवी में 2जीबी डेली डेटी 54 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। वहीं बात अगर 1,498 रुपये वाले एसटीवी की करें तो इसमें 365 दिन के लिए कुल 91जीबी डेटा दिया जा रहा है।




200 रुपये से कम में आने वाले डेटा एसटीवी और डेली डेटा प्रीपेड प्लान्स की तुलना करें तो बीएसएनएल के 198 रुपये वाले डेटा एसटीवी में 54 दिन के लिए रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 187 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान में 28 दिन के लिए 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से इस प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 84जीबी हो जाता है। दूसरी तरफ 198 रुपये में आने वाले डेटा एसटीवी में कुल 108जीबी मिलता है। वैलिडिटी के मामले में आपको 198 रुपये वाले एसटीवी में फायदा होगा। वहीं, 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेगा।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();