देश में आज तीन टेलीकॉम कंपनियां हैं और प्रमुख रूप से एक ही सरकारी कंपनी है। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के पास पिछले पांच साल से 4जी सर्विस है लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज भी 4जी के लिए संघर्ष कर रहा है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि BSNL की सूरत बदलने वाली है। बजट 2022 में भी सरकार ने BSNL के उद्धार के लिए अलग से बजट का एलान किया और अब एक और बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि BSNL जल्द ही देशभर में 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करने वाला है जो कि 4जी के विस्तार के लिए होगा। फिलहाल केरल जैसे कुछ शहरों में ही BSNL की 4जी सर्विस एक्टिव है।
Latest Updates of BSNL Plans and Tariffs of 2G/3G Mobile, Internet ,Broadband, WiMAX, Tablet, Landline Services, Prepaid , Postpaid ,Current Offers and Others ....
No comments:
Post a Comment