बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारियों का निगम के पुनर्गठन नीति के विरोध में तीन दिवसीय क्रमिक अनशन पूरा हो गया है। उन्होंने निगम प्रशासन से जल्द मांगों पर सुनवाई की मांग को दोहराई है।
कहा है कि कोई सुनवाई नहीं होने पर तीन जनवरी से फिर से आंदोलनात्मक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। गुरुवार को पहले चरण के अंतिम दिन हरीश चंद्र तिवारी, भाष्कर दास, आरके हुडे और चंद्रा उप्रेती जोशी अनशन पर बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पहले चरण में 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय रिले हंगर स्ट्राइक थी। इसमें कर्मचारियों ने पूरी तरह भागीदारी की है। उन्होंने कहा पुनर्गठन नीति के लिए बनी पालिसी वापस किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। यहां एसके साहू, एसएन रावत, सीएस लोहुमी, सुरेश चंद्रा, प्रदीप कुमार, मनीष पंत आदि मौजूद रहे।Latest Updates of BSNL Plans and Tariffs of 2G/3G Mobile, Internet ,Broadband, WiMAX, Tablet, Landline Services, Prepaid , Postpaid ,Current Offers and Others ....
No comments:
Post a Comment